ठाणे में जुलूसे ईद मीलगुन्नबी स.अ. पर कड़ी सुरक्षा अफवाह फैलानेवाले मैसेज न भेजें वर्ना होगी कड़ी कार्रवाई

संवाददाता __मुंब्राः किसी भी प्रकार की अफवाह फैलानेवाले मैसेज चलानेवालों या जुलूसे इदे मीलादुन्नबी (स.अ.) में भावनाओं को भड़काने या ठेस पहुंचानेवाले नारे लगानेवालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुंब्रा पुलिस स्टेशन में जुलूस कमेटी और शहर के विशेषज्ञों के बीच हुई मीटिंग में पुलिस ने चेतावनी दी। साथ ही पलिस ने यह भी कहा है कि बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि का निर्णय चाहे जिसके भी हक में आए, हमें हर हाल में उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और शहर की अमन व शांति बरकरार रखनी चाहिए। इन दिनों ईदे मीलाद और जुलूसे|मीलाद की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर देश भर की नजरें १७ तारीख पर टिकी हुई हैंकि बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि का क्या निर्णय आता है? यह बात केवल देशवासी ही नहीं बल्कि पुलिस एवं प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बनी है। लेकिन इस मामले में पुलिस किसी भी प्रकार की सुस्ती या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उपरोक्त मीटिंग के दौरान इस बात कीजानकारी मुंबा पुलिस ने दी। इस दौरान मुंब्रा पुलिस स्टेशन केवरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड, जुलूस कमेटी के अध्यक्ष इस्माईल अशरीफ एवं खालिद अशरफी के अलावा शहर भर के विशेषज्ञ एवं दिग्गज मौजद रहे।