संवाददाता ठाणे: मोगरपाड़ा तालाब में डूबने से ४० वर्षीय व्यक्ति का शव काफी खोजबीन करने पर लगभग १६ घंटों बाद मिला। स्थानीय पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया हैठाणे मनपा आपदा प्रबंधक विभाग के प्रमुख अधिकारी संतोष कदम के मुताबिक सोमवार की शाम करीब ४ बजे दिपक राजाराम पवार (४०) नामक व्यक्ति ओवला के मोगरपाड़ा गांव स्थित मरी आई मंदिर के निकट मोगरपाड़ा तालाब में तैरने के लिए उतरा था। तालाब में तैरते समय अचानक वह डूब गया। घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने कासारवडवली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मनपा के आपदा प्रबंधन कक्ष को पौने पांच बजे तालाब से व्यक्ति के डूबने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीम के ८ जवान, दमकल विभाग के १२ जवान और टीडीआरएफ के १५ जवान एक फायर टेंडर, एक रेस्क्यू वाहन, शव वाहन सहित छह वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी जवानों ने तालाब में डूबे व्यक्ति की तलाश सवा पांच बजे से शुरू कर दीपहले दिन काफी मेहनत के बाद असफल होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उन्हें रोक दिया गया। दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह ९ बजे दोबारा तलाश शुरू कर दी गई। कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद व्यक्ति के शव को तालाब से से बरामद कर लिया गया। आपदा प्रबंधक प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया
कई घंटों की मेहनत के बाद पुलिस अधिकारियों को मिला डूबे व्यक्ति का शव
• anwar Shaikh