बहन से बात करने वाले मंचले की हत्या करने वाले

भाई को ५ वर्ष की कैद संवाददाता


ठाणे: एक भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि वह उसकी बहन से बात कर रहा था। इस मामले में अंतिम सुनवाई के दौरान ठाणे जिला व सत्र न्यायालय ने युवक के हत्यारे को ५ वर्ष के कारावास व २० हजार रूपए के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है। करीब १० वर्ष चली सुनवाई के दौरान एक आरोपी की मृत्यु हो गई। जबकि सबूत के अभाव में एक आरोपी को न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी अंजुरफाटा के चर्नीपाड़ा में रहनेवाले संतोष सूर्यवंशी (३५) ने अपनी बहन के साथ उसकी इलाके में रहनेवाले रामधीरज गौड़ (२४) को बात करते देखा। ३ अक्टूबर २०१० की सुबह क्रोधित संतोष ने शाम ६ बजे अपने साथी भिंगु अहमद मुंशी अहमद और विकास तुंबर्डे से मिलकर रामधीरज लकड़ी-डंडों से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल रामधीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन १९ अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई